Shweta Tiwari के Hospitalize होने पर Ex Husband Abhinav Kohli का REACTION VIRAL | Boldsky

2021-09-30 243

Famous TV actress Shweta Tiwari has been admitted to the hospital due to sudden deterioration in her health. According to the news, Shweta could not get rest due to continuous work, due to which her health deteriorated. After this news, the actress's ex-husband Abhinav Kohli has taunted her. Kohli has written a note on the Instagram handle, in which Shweta has also taunted with prayers for her speedy recovery. It was written that - The fight for the right of me and my son to meet and live together is in its place and it is going on in the court, but God bless Shweta get well soon. Poor actor, in the quest to become beautiful in front of you all and to get more love from all of you, keep making more body than necessary and then one day his heart gets tired.

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की तबीयत अचानक बिगड़ने के चलते उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों की मानें तो लगातार काम करने के चलते श्वेता को आराम नहीं मिल पाया, जिसे कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस खबर के बाद एक्ट्रेस के पूर्व पति अभिनव कोहली ने उन पर तंज कसा है। कोहली ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नोट लिखा है, जिसमें श्वेता के जल्द ठीक होने की दुआ के साथ तंज भी कसा है। इसमें लिखा गया कि- मेरे और मेरे बेटे के मिलने और साथ रहने के हक की लड़ाई अपनी जगह है और ये कोर्ट में चल रही है, पर भगवान करे श्वेता जल्दी स्वस्थ हो जाए। एक्टर बेचारे आप सबके सामने सुंदर बनने के चक्कर में और आप सबका और ज्यादा प्यार पाने के लिए जरूरत से ज्यादा बॉडी बनाते रहते हैं और फिर एक दिन उनका दिल थक जाता है।

#ShwetaTiwariHospitalized

Videos similaires